मुनीर अहमद अंसारी
२०१ महिलाओ द्वारा किया गया दुरदुरिया का आयोजन
वाजिदपुर अयोध्या )रुदौली नगर के प्रतिष्ठित वस्त्र ब्यवसायी तिलक राम कसौधन द्वारा भेलसर रुदौली मार्ग पर अपने नवनिर्मित आवास खैरनपुर में बृहद रूपी अवसान माई की पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे २०१ महिलाओ द्वारा दुरदुरिया का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रत्येक समूह में 8 महिलाये सम्मिलित होकर एक साथ पूजा आराधना की गई।परिवार कल्याण के साथ महामाई से लोक कल्याण की कामना के साथ एकत्र हुई एक साथ सैकड़ों मातृ शक्तियों द्वारा किए गए इस आयोजन के साक्षी सैकड़ों पुरुष वर्ग भी बने।सामूहिक रूप से किए गए पूजन,आरती से पूरा वातावरण पवित्र होकर श्रद्धा से परिपूरित हो गया।आयोजन में शामिल सभी देवी स्वरूपा महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए हुई थी आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।आयोजक तिलक राम,शुभम,सिद्धांत,प्रसून ने सभी मातृ शक्तियों व अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।आयोजन की सराहना व चर्चा पूरे नगर में रही।
Comments