मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर-अयोध्या*
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत शुजागंज चौकी पर आगामी होली एवम शबे बारात त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आहूति की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चौकी शुजागंज विवेक रॉय ने कहा कि होली एवम शबे बारात का पर्व आपसी भाईचारे एकता व सौहार्द के साथ मनाये।होली का पर्व आपसी भाई चारे के सन्देश देता है।ऐसा कोई भी कार्य न किया जाए जिससे आपसे भाईचारा तथा सौहार्द बिगड़े।यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द, और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उससे पुलिस सख्ती से पेश आएगी। दोनो पर्व को शांति से मनाया जाय किसी के रंग में भंग न पैदा करे अन्यथा पुलिस अपना काम करेंगी।उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न हो कि अपील भी किया।इस अवसर पर पर उपनिरीक्षक कांस्टेबल अनुज कुमार प्रदीप गुप्ता राहुल यादव मो0 अहमद राजू वर्मा, समी,पूर्व प्रधान राकेश वर्मा मौलाना उबैद, आनन्द गुप्ता,बबलू यादव ज्ञान तिवारी, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे
Comments