केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
चुनाव मे हुई भारी जीत के बाद कुशीनगर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक पी एन पाठक कसया स्थित राम जानकी मठ के प्रांगण मे आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए। यह समारोह शाम छह बजे से शुरू हो कर देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर हजारो पार्टी कार्यकर्त्ताओ और आम जनता ने अपने विधायक पी एन पाठक के प्रति अपना विश्वास जताया। नवनिर्वाचित विधायक पी एन पाठक ने क्षेत्र की जनता से मिले स्नेह और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर विधायक पीएम पाठक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसा माहौल होली के अवसर पर दिखाई देता है यदि ऐसी सोच पूरे साल रहे तो कही कोई फसाद,कोई बवाल नहीं होगा।होली एक ऐसा त्यौहार है जिसको सभी लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाते हैं ।ये त्यौहार समाज को भाई चारे का संदेश देता है सभी धर्म और जातियो के लोग इस त्यौहार को हर्षोल्लास मनाते है। कार्यक्रम मे विधायक पी एन पाठक ने उपस्थित लोगो को अबीर लगा कर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाए दी।इस अवसर पर पार्टी की महिला कार्यकर्त्ताओ ने फगुआ गाकर समारोह मे शमा बांध दिया। समारोह मे हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक चमन यादव, रामायण कुशवाहा चंद्रप्रभा पांडे ,सीमा गुप्ता गिरी ,सचिन पाठक पांडे सुधीर राव सुमित त्रिपाठी रूपम सिंह कमलेश कुशवाहा कृष्णा कुमार ओम प्रकाश जायसवाल राकेश दुबे, सुधीर राव ,अमीर गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments