होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन । संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला प्रयागराज जसरा विकासखंड के अंतर्गत कंजासा ग्राम में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मिश्र बन्धुओं ने होली से सम्बन्धित भक्ति भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया । जिससे वहां उपस्थित लोग भगवान की भक्ति में भाव विभोर हो कर झूम उठे । यहां तक कि मिश्र बन्धुओं के भक्ति भजन को सुनने के लिए बहुत से अधिकारी समाज सेवी आन लाइन जुड़े रहे ।मिश्र बंधुओं के कार्य क्रम के पश्चात देश के मशहूर जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव ने लोगों के मध्य अपने कला का प्रदर्शन किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों में कार्यक्रम के आयोजक मुकेश दुबे दी एवं सजावल द्वीवेदी, ब्लाक प्रमुख जसरा पप्पू सिंह, लालापुर प्रधान शंकर लाल पांडे, महिला प्रधान अनुराग मिश्र, स्वामी बृजेशानंद, प्रधान कन्जासा, प्रधान पड़ुवा दीपेश मिश्र, एवं मनोज त्रिपाठी, आदि गांव के कई सम्भरान्त नागरिक मौके पर उपस्थित रहे
top of page
bottom of page
Comments