top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

हैदराबाद थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हो रहा है जेसीबी से अवैध खनन


केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली


गोला गोकर्णनाथ खीरी। हैदराबाद थाना अवैध मिट्टी खनन के लिए अपनी पहचान क्षेत्र में बना चुका है जिसके लिए क्षेत्रीय अवैध खनन माफिया थाना हैदराबाद में डेरा जमाए हुए हैं। और आए दिन किसी न किसी रूप में अवैध खनन को अंजाम देते रहते हैं।मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते हैं आचार संहिता लागू कर दी गई है। और चुनाव कराने के लिए थाना हैदराबाद सहित कई थाना क्षेत्रों में फोर्स की व्यवस्था कम ही है।  जिसके चलते थाने में बचे कुछ आरक्षियो के द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार कराया जा रहा है। वहीं कुछ तो प्रभारी निरीक्षक के संज्ञान में व कुछ तो बगैर संज्ञान में अवैध खनन कराया जा रहा है। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

क्षेत्रवासियों का मानना है कि अवैध खनन के चलते क्षेत्र की सभी सड़कें टूट गई हैं। जो कि हल्की भी बरसात में तालाब नुमा मालूम होती रहती हैं इन रास्तों पर इतना कीचड़ हो जाता है। उन मार्गो पर निकलना भी दूभर हो जाता है। जान जोखिम में डालकर लोग इन रास्तों से गुजरते हैं। लेकिन हैदराबाद पुलिस को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह चंद पैसों के लालच में आकर अवैध मिट्टी का खनन कर आते रहते हैं। वही भट्ठा मालिकों के द्वारा अवैध मिट्टी खनन कराना आम बात हो गई है। पुलिस व खनन अधिकारियों से सांठगांठ कर रॉयल्टी के नाम पर बिना मानक के अनुरूप अवैध खनन करते रहते हैं। हालांकि भट्ठा मालिकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ शर्तों के आधार पर मिट्टी ढुलाई के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन वह आदेश को दरकिनार कर मनमाने तरीके से अवैध मिट्टी का खनन कर आते रहते हैं। जिससे क्षेत्र में अवैध मिट्टी का खनन चरम पर है। वही थाना हैदराबाद क्षेत्र के हल्का नंबर 2 के गांव मूडा अस्सी देवकली मार्ग पर दिनदहाड़े जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा है।

2 views0 comments

Komentarze


bottom of page