केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
संस्थान द्वारा हाटा विकास खंड के पतईं मिनी सचिवालय पंचायत भवन पर मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों, एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय परिवेश के अनुसार स्वस्थ जीवन जीने के तरीके एवं होने वाली बीमारियों व उनसे बचने के तरीके बताए। इस दैरान स्वच्छता का प्रतीकात्मक संदेश देते हुए ग्रामीणों में साबुन वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र ने कहा कि अधिकांश बीमारियों की जड़ दूषित परिवेश है। हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखकर खुद को व समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरौली बाजार के बीएसडब्लू धर्मेंद्र गोंड़ ने कहा कि प्रायः लोग बीमार पड़ने पर बिना चिकित्सक के परामर्श के अपने मन से दवाओं का सेवन प्रारम्भ कर देते हैं जबकि आपके घर के समीप स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र 1₹ की पर्ची पर चिकित्सक और दवाएं दोनों निःशुल्क उपलब्ध है। साथ ही रक्त और मूत्र परीक्षण के साथ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
एएनएम रजनी पांडेय ने महिलाओं से जुड़ी बीमारियों व बचाव के बारे में लोगों को बताया और गर्भवती महिलाओं और बच्चों के समुचित देखभाल और समय से सभी टीके लगवाने की बात कही। आपने माहवारी के दिनों में विशेष स्वच्छता रखने के तरीके भी बताए।जवाहर नवोदय विद्यालय में परामर्शदाता सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि प्रायः बीमार पड़ने पर हम अधीर हो जाते हैं लेकिन इस स्थिति में धैर्य बनाये रखें और मन को मजबूत बनाएं, क्योंकि मन के हारे हार है और मन के जीते जीत। संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित यह कार्यक्रम लोगों को अपने आस पास उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत कराने का एक प्रयास है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान प्रवीण पांडेय डिम्पल ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन देवानंद गोंड़ ने किया। इस अवसर पर उद्भावती पांडेय, मुन्नी देवी, गीता देवी, अंकेश कुमार पांडेय, कैलाश पांडेय, सच्चिदानंद पांडेय, सूरज यादव, पवन पांडेय, बलिराम मद्देशिया, राजन मद्देशिया, गोलू पांडेय, प्रयाग, सुनीता देवी, रीता देवी, मानकी देवी, उषा देवी, ज्ञान्ती देवी, दीपक, विजय इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments