संवाददाता सुभाष चन्द्र
(कार सवारों को आई मामूली चोटें, बाल-बाल बचे )
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर तहसील के सामने एवं कोतवाली के मोड़ के पास शुक्रवार को बीती रात्रि एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई जिससे दुर्घटना में कार सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत गोंडा लखनऊ-हाईवे स्थित तहसील के सामने शुक्रवार बीती रात्रि की है, जहां "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बाल ना बांका कर सके चाहे सब जग बैरी होय।" कहावत उस समय चरितार्थ हुई। जब आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोण्डा की तरफ से कुछ लोग कार द्वारा लखनऊ जा रहे थे। रात्रि में तहसील कर्नलगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर हाईवे के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और सभी लोग सकुशल बच गये। वहीं दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हैरतअंगेज यह है कि क्षतिग्रस्त कार के पहिए निकल जाने के साथ ही कार का हुलिया इस प्रकार है कि उसे देखने के बाद किसी अप्रिय बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल कुशलता यह रही कि कार में बैठे कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं और सभी लोग सकुशल बच गये। जिससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
댓글