संवाददाता नितिन यादव
जनपद कानपुर नगर
जनपद कानपुर नगर, विकास खंड पतारा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश में जलजीवन मिशन "हर घर जल" योजनांतर्गत लखनऊ से संस्था "विंग्स" से आई टीमो को बी. डी. ओ प्रभारी श्रीमती अंजली, , एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला एवं सी डी पी ओ श्रीमती सुमन अध्यक्षता में हरी झंडी दिखाकर समस्त ग्राम पंचायतों के लिए टीमों को रवाना किया गया यह कार्यक्रम जनपद की प्रत्येक ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्यारह गतिविधियों के माध्यम से संपूर्ण कराई जानी है जिसमे नुक्कड़ नाटक, आगनवाड़ी केंद्र पर मातृ समिति कि बैठक,जल जांच, वीडब्लूयससी महिलाओं की बैठक पेयजल स्वछता समिति बैठक अन्य कार्यक्रम होने है। यदि लंबे समय तक हम दूषित पानी का सेवन कर रहे हैं तो हमारे परिवार में बीमारियां हमेशा बनी रहेंगी यही ज्यादातर बीमारियों से निजात पाना है तो हमें शुद्ध पानी पीना है साथ ही अपने व्यवहार में परिवर्तन लाते हुए छोटी-छोटी गलतियों से बचाव करना है राज्य प्रशिक्षक श्री धनंजय सक्सेना जी ने बताया की सरकार द्वारा चलाई गई इस मुहिम में राज्य पेयजल एंवम स्वच्छता मिशन के द्वारा जल जीवन मिशन हर घर जल अभियान को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता की मांग की।सम्बंधित अधिकारियों ने सूचित किया कि वर्ष 2024 तक हर गाँव में पेयजल टंकी और हर घर में स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।गाँव की साफ सफाई की आवश्यकता एवं शुध्द पेयजल की आवश्यकता पूर्ण कराने के लिए सरकार तरफ से यह पहल की गई है। जिला कार्यक्रम समन्वयक मेराज अनवर,सक्षम प्रताप सिंह यादव, एडीपीसी अरुण विश्वकर्मा, अरिश लारी, रुबिया खान ,नरेंद्र तिवारी, अभिषेक ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों, ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments