केपीपीएन संवाददाता नितिन यादव
हमीरपुर जिले के थाना कुरारा के अंतर्गत ग्राम भौली में 29 तारीख को बकरी खो जाने पर ढूंढने गए ब्यक्ति जो ज्वालादीन सन ऑफ सुमेरा रात्रि 8:30 बजे लापता हो गया था उसके बाद थाना कुरारा में गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवारी जनों द्वारा दर्ज कराई गई जिसके बाद आज दिनांक 2 /4/2022 को यमुना नदी के किनारे सूचना मिली कि कोई मिट्टी पानी में तैर रही है मौके पर पहुंचे एस पी कमलेश कुमार दीक्षित व सीओ सदर हमीरपुर विवेक कुमार सिंह यादव व क्राइम ब्रांच स्पेक्टर तौफीक खान व एसएचओ कुरारा दिनेश कुमार सिंह व हलका इंचार्ज रामनिवास यादव के द्वारा पूरी टीम के साथ पहुंचने पर डेड बॉडी को निकालकर शिनाख्त कार्यवाही की जा रही है जिसकी शिनाख्त ज्वाला दीन सन ऑफ सुमेरा यादव भौली डेरा की बताई जा रही है
परिवार जनों के शक के आधार पर ज्वाला दिन की निर्मम हत्या हुई है जिसकी रिपोर्ट मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है
Comments