मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
जनपद के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीपुर गांव में विगत 12 फरवरी को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था जिसके तहरीर मिलते ही दरियाबाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई पुलिस की छानबीन खत्म नहीं हुई थी की तब तक युवक का शव सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद कर लिया। मृतक के भाई रघुराज के तहरीर पर गांव के 5 लोगों सहित एक अन्य को मुलजिम बनाया गया जिसके पीछे पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। मृतक के भाई का आरोप है कि नामजद दुर्गेश पुत्र मनीराम,अनिल कुमार पुत्र त्रिभुवन, दृगपाल पुत्र जानकी प्रसाद, पिंटू पुत्र भाई लाल, अतुल पुत्र रामविलास निवासी गण मालिनपुर, व दीपचंद पुत्र रामनरेश ग्राम हलवा पुर थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है मामले को लेकर पुलिस सक्रिय हुई नामजद मुलजी मान को भी गिरफ्तार किया लेकिन देखते ही देखते पासा पलट गया सत्ता की हनक व पैसों की खनक के आगे पुलिस ने शिकायतकर्ता रघुराज पुत्र राम चेले हरि प्रकाश उर्फ उपदेश व राजेश पुत्रगण रघुराज यादव व रोहित पांडे पुत्र विशंभर पांडे निवासी तारापुर को लगभग 1 सप्ताह पूर्व पकड़कर थाने ले गए और अभी तक इनको नहीं छोड़ा। जबकि रघुराज के ही तहरीर पर उक्त आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा पंजीकृत है उसके बावजूद पुलिस शिकायतकर्ता को ही पकड़ कर हत्या का आरोपी बनाने में जुटी हुई है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं स्थानीय पुलिस पर एक सवालिया निशान भी खड़ा कर रहा है। पीड़ित के लड़के आदेश कुमार ने स्थानीय पुलिस प्रताड़ना से तंग होकर जिलाधिकारी एसएसपी मुख्यमंत्री राज्य मानव आयोग सहित अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से लिखित शिकायत पत्र भेजकर अपने पिता रघुराज को छोड़ने व हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
Comments