हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज दोपहर बाद दो बजे प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसमें विधानसभा के शीत सत्र को टाले जाने पर फैसला हो सकता है। गत दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में भी तय हुआ था कि सत्र का फैसला मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट ले। राज्य विधानसभा का शीत सत्र सात दिसंबर से धर्मशाला के तपोवन में प्रस्तावित है। इस सत्र के बारे में सरकार को अलग-अलग राय मिल रही है। बैठक में कोरोना पर नियंत्रण के उपायों और पंचायत चुनाव समय पर करवाने या न करवाने पर भी चर्चा हो सकती है। उधर कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रदेश के बुद्धिजीवियों का एक वर्ग शीत सत्र को टालने के पक्ष में हैं। विपक्ष भी इस मसले पर एकजुट में नहीं है। वर्तमान में प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों के भीतर-बाहर कहीं भी एकत्र न होने के बारे में सरकार के निर्देश हैं। ऐसे में विधानसभा परिसर में 68 विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के इकट्ठा होने पर भी यह नियम लागू होगा तो सत्र करवाना संभव नहीं होगा। ऐसे में मंगलवार को कैबिनेट इसे मार्च तक टाल सकती है।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments