top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

हापुड़ कोविड-19 वैक्सीन के सफलता पूर्वक संचालन हेतु आज एक साथ जहाँ पूरे प्रदेश में ड्राई रन राउंड चला


संवाददाता अतुल त्यागी



हापुड़ जनपद में भी कुल 09 जगहों पर ये अभ्यास कराया गया जिसके अंतर्गत दो शहरी पीपीसी चिकित्सालयों के साथ साथ चारों ब्लाक स्तरीय सामुदायिक केन्द्रों को चिन्हित किया गया वहीं तीन निजी मेडिकल कॉलेजों पर भी ड्राई रन कराया गया

कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का शुभारंभ प्रातः दस बजे जिलाधिकारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संग सीएमओ ने गढमुक्तेश्वर सीएचसी से किया वहीं पर शहरी क्षेत्र में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य मेरठ मंडल ने सामु0स्वा0केन्द्र हापुड़ से किया गया जबकि अन्य शेष स्थानों पर वहाँ के प्रभारियो द्वारा कोविड 19 वैक्सीन का ड्राई रन उन लोगों की देख-रेख में किया गया । इस कोविड वैक्सीन कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर दो दो की छ: सदस्यीय टीम मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर लगाई गई थी इसके साथ ही टीकाकरण होने के बाद आने वाली संभावित दिक्कतों का भी रिहर्सल किया गया जिसके अंतर्गत सामान्य टीकाकरण की ही भाँति हल्का बुखार होना , सूजन आ जाना दर्द होना या फिर कमजोर दिल वालों को हल्की फुल्की बेहोशी आ जाना संभावित रहता है ।कोविड वैक्सीन ड्राई रन रिहर्सल में इस बात की भी जिलाधिकारी द्वारा तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पड़ताल की गई कि टीका लगने के बाद कौन कौन सी चार सावधानी से लोगों को अवगत कराना आवश्यक होगा जिसमें ये बताना जरूरी है कि 1 - टीका कोविड का लगाया गया है 2- इसका कोई साइड इफेक्ट नही है 3- अगला टीका 28 दिन बाद इसी स्थान पर ही लगेगा 4- इस टीका के लगने के बाद भी माॅस्क लगाने से लेकर दो गज की दूरी एवं सेनिटाइज़र से हाथ साफ रखना अति आवश्यक है ।

शहरी क्षेत्र के ड्राई रन कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ संजीव कुमार , एसीएमओ डॉ0 प्रवीण शर्मा, उप मु0चि0अ0 डॉ0 राकेश अनुरागी व जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ जे0पी0 त्यागी वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर शिवकुमार समस्त कार्यक्रम का प्रबंधन करते हुए उपस्थित रहे ।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page