संवाददाता शनि कुमार केशरवानी
हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा राम वा गीटिका कटरा और विशाल संकल्प के सहयोग से, 100 अनाथ एव गरीब बच्चो के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा अदभुत तरीके से मनाया गया, जिसमें संस्था अध्यक्ष जितेश केसरवानी ने बताया, कि आज इन बच्चो के जन्मदिवस द्वारा भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया,जिसमे सभी बच्चो ने अपनी थाली में 5 दिए जलाए,उनसे सभी बच्चो की आरती उतारकर मोतीचूर के लड्डू द्वारा संगठन में बंधने की शिक्षा दिया गया,फिर बच्चो को पांचफल,कम्बल,नैतिक शिक्षा की किताबें,पेंसिल,खिलौने,गिफ्ट, चश्मे, घड़ी, ड्राई फ्रूट्स नाश्ता और खाने के पैकेट उपहार स्वरुप दिए गए,जितेश केसरवानी ने बताया कि ये दिन इसका उद्देश्य एक ऐसे दिन कि स्थापना करना है,जिसमे भारत का हर नागरिक उस दिन, किसी भी अनाथ,गरीब बच्चे को मुस्कान अवश्य दे,क्योंकि किसी मासूम की मुस्कान में ही ईश्वर के साक्षात दर्शन हैं।जैसे शिवरात्रि पर शिव जी के मंदिर जाना ही जाना है,नवरात्रि पर दुर्गा मा के मंदिर,और 15 अगस्त पर तिरंगा लगाना है,वैसे ही इस दिन सभी को किसी ना किसी को मुस्कान देना ही देना है।और जिस दिन पूरे विश्व के लोग मिलकर इस दिन को धूमधाम से मनाएंगे,उस एक दिन पूरा विश्व एक साथ मुस्कुराएगा,क्योंकि देने वाला भी खुश,पाने वाले भी खुश।और देने वाले लोग कितने ज्यादा हैं,और ऐसे बच्चे बहुत कम।तब कोई किसी बच्चे की शिक्षा का भार ले लेगा,तो कोई उसके उज्ज्वल भविष्य की नींव डालेगा।आगे आने वाले दिन में ये भारत का शायद सबसे बड़ा फेस्टिवल बन जाएगा,क्योंकि जितने भी लोग आए थे उन्होंने इसे बहुत ही सराहनीय कार्य बताया।चीफ गेस्ट विनीत पांडेय,स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय जी ने ऐसे पवित्र और अद्भुत दिन की स्थापना के लिए हैप्पी लाइफ फैमिली की इस पहल को बहुत ही प्रशंसनीय बताया और प्रति साल इसके मनाने का संकल्प भी लिया।विशेष अतिथि किन्नर अखाड़ा महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि उर्फ टीना मां ने भी इस कार्य को बहुत ही सराहनीय बताया और बच्चो को आशीर्वाद भी दिया।विशाल संकल्प से डॉ0अंजलि ने बच्चो को बहुत ही ज्ञानवर्धक बाते बताई,और हवन भी करवाया।संस्था सचिव राकेश जी,कोषाध्यक्ष बृजेश और बाकी सदस्यों का भी बहुत ही योगदान रहा,बहुत ही देशभक्त समाजसेवियों ने भी संस्था कि आगे बढ़कर मदद किया।संस्थापक एवं अध्यक्ष जितेश केसरवानी का कहना है कि वर्ष में तो हर दिन जीते हैं,हम केवल अपने लिए,आइए हम सभी उन अनाथ,गरीब बच्चो की मुस्कान के लिए।उनका जुनून है कि, एक दिन ये दिन देश के लिए जिसे सभी देशवासी ख़ुशी स्वीकार करेंगे,क्योंकि इतना पवित्र और प्यारा दिन आज तक बना ही नहीं है,जबकि ऊपर हमें बनाने वाले ईश्वर भी ये देखकर प्रसन्न होंगे कि आज हमारी बनाई सबसे सुंदर रचना पूरी मानव जाति एक साथ खुश है।
Commentaires