संवाददाता अतुल त्यागी
*
कहां मुख्यमंत्री के दरबार भी जाना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे
हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में एक विकलांग न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है हापुड़ के एसपी रहे संजीव सुमन के निर्देशों अनुसार जांच कराने के बाद 307 सहित अन्य कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज लेकिन आज तक भी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की राजनीतिक दबाव या मिलीभगत।
न्याय नहीं मिलने पर अब विकलांग का हापुड़ पुलिस से भरोसा टुटता जा रहा है अब विकलांग व्यक्ति ने अपने मासूम बच्चों के साथ पहुंच कर आईजी प्रवीण कुमार के दरबार में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई है विकलांग व्यक्ति का कहना है अगर मुख्यमंत्री के दरबार भी जाना पड़ा तो उससे भी पीछे नहीं हैं।
Commenti