संवाददाता अतुल त्यागी
हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसे सुनकर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे एक तरफ जहां अन्नदाता कड़कती ठंड में अपने गेहूं की फसल को उगाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है, लेकिन अराजक तत्वों द्वारा किसान शिवराम पुत्र रामशरण निवासी गांव छपकोली के दो खेतों की फसल को नष्ट कराने की स्प्रे करा दी गई।
अराजक तत्वों द्वारा किसान की हुई इस क्षति से किसान और उसका परिवार बेहद दुखी और परेशान दिखाई दे रहा है जिसको लेकर किसान ने थाना बाबूगढ़ में पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है अब देखना यह है कौन है वह लोग जिन्होंने उजाड़ दी किसान की फसल और पहुंचाना चाहते हैं किसान को क्षति पुलिस कब तक करती है गिरफ्तार।
Comments