top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

हिंदी श्री व प्रजापति टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंगके बीच भव्य कवि सम्मेलन



औराई,भदोही: हिंदी श्री व प्रजापति टास्क फोर्स के द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को जनपद भदोही के मुक्तापुर औराई में कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग के बीच आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि पंडित उदयशंकर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सच्चिदानंद बाल निकेतन विद्यालय के प्रबंधक श्यामलाल प्रजापति ने किया। इस भव्य कवि सम्मेलन में हिंदी श्री के संरक्षक आनंद 'अमित' व प्रजापति टास्क फोर्स के संस्थापक सेवालाल प्रजापति के आमंत्रण में स्थानीय कवियों के साथ साथ दूर दराज के अनेक कवियों ने काव्यपाठ किया। जिसमे प्रजापति टास्क फोर्स के अध्यक्ष शिवसेवक प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष छेदी लाल प्रजापति, वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार प्रजापति आदि ने उपस्थिति कवियों का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत अभिनंदन किया। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि व अध्यक्ष के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ डॉ प्रतिमा शर्मा भदोही ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


सैकड़ों श्रोताओं तथा प्रजापति टास्क फोर्स के पदाधिकारियों साथ इस कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करने वाले कवियों में वरिष्ठ गीतकार व संगीत प्रोफेसर वाराणसी से डॉ विनोद कुमार स्वामी, मिर्जापुर के जाने माने शायर इरफान कुरैशी, दिलीप कुमार प्रयागराज, गीतकार मनीष जौनपुरी, वरिष्ठ साहित्यकार लालजी 'सारंग' औराई, वरिष्ठ साहित्यकार व समाज सेवी सेवालाल प्रजापति औराई भदोही, वरिष्ठ साहित्यकार आनंद 'अमित' तथा हिंदी श्री के संयोजक प्रयागराज से वेद प्रकाश प्रजापति 'वेद' ने मनमोहक काव्यपाठ किया।

5 views0 comments

Comments


bottom of page