top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए राजस्व वसूली खाते से काटा नाम


केपीपीएन संवाददाता

सीतापुर मृत्युंजय बाबू प्रबंधक गोपाल जी मंदिर स्थित बभनवा तहसील बिसवां के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी को आईजीआरएस के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है

उच्च न्यायालय के आदेश 30-9-19 का पालन कराते हुए लगान जमा करने की मांग की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर की भूमि संबंधी विवाद माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में विचाराधीन है जिसकी रिवीजन संख्या 27 229 में पारित आदेश 30-9-19 में राजस्व प्रविष्टियों को पूर्ववत रखने हेतु प्रभावी आदेश की रजिस्टर्ड नोटिस राजस्व विभाग को देने के उपरांत विभागीय कर्मचारियों ने विपक्षियों से सांठगांठ कर के लगान खाते से प्रार्थी का नाम काटकर सरकारी राजस्व की आय में नुकसान पहुचाया है जबकि पीड़ित के पिछले वर्ष सहित कई लगान रसीद साच्य मौजूद है वसूली में कमी करते हुए और प्रबंधक के दायित्वों का हनन करते हुए राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत का जीता जागता उदाहरण सामने आया है वही छेत्रीय लेखपाल से कई बार बात करने पर समस्या का हल न निकलने पर प्रार्थी प्रबंधक मृत्युंजय बाबू दर-दर भटकने को मजबूर है

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page