स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों सहित अध्यापको का कोविड-19 का हुआ टेस्ट।
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
हाटा/कुशीनगर सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर पर नियंत्रण पाने से साथ ही गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी पाबंदियो को हटाने का फैसला किया है।जिससे बाज़ारो के साथ ही शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया।किन्तु स्वास्थ्य विभाग अभी भी कोरोना की रोकथाम के लिए तत्पर दिखाई दे रही हैं।इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा,सुकरौली की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कैनन पब्लिक स्कूल,अवरवां में लगभग 200 बच्चों की कोरोना की जांच की।जांच करने वाली टीम में डॉ शम्भू कुशवाहा एम ओ, लैब अस्सिस्टेंट राजेन्द्र प्रसाद और विजय यादव ,सादिक अली वार्ड ब्यॉय शामिल रहे
Comments