वाजिदपुर अयोध्या)भारत सरकार की महिला सशक्तिकरण महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत महिलाओं को स्वालम्बी बनाने के लिए महिला खादी ग्राम सेवा संस्थान बाराबंकी द्वारा नाबार्ड की सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वाशिंग पाउडर बनाने का 15 दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत भवन भेलसर में सम्पन्न हुआ।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्राम विकास बैंक(नाबार्ड)अयोध्या व महिला खादी ग्राम सेवा संस्थान बाराबंकी के द्वारा ग्राम भेलसर की स्वयं सहायता समूह गुलाब,स्वयं सहायता समूह आशा,मां दुर्गा व आकाश स्वयं सहायता समूह की 30 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से पंचायत भवन भेलसर में प्रशिक्षण प्रदान किया।प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बोलते हुए एल.एम.डी रविशंकर ने समूह की महिलाओं को बताया कि प्रशिक्षण के बाद अपना रोजगार प्रारम्भ करे।बैक से ऋण प्राप्त करने में कोई समस्या नही आने दी जाएगी।नाबार्ड के डीडीएम कमलेश कुमार यादव कि रोजगार प्रारम्भ करने पर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान एवं उत्पाद के विपणन में भी सहयोग किया जाएगा।एनआरएलएम की जिला प्रबंधक सरिता वर्मा ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनवाये गए है उनकी देखरेख भी समूह की महिलाएं कर रही है उनके माध्यम से भी विपणन किया जा सकता है।इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रज्ञा पाण्डेय,सहायक विकास अधिकारी विजेन्द्र सिंह,शोभा शरण वर्मा,मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार,मंजू रानी,आसिया खातून,राधा जायसवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन संस्था के आयोजक मुख्य कार्य पालक अधिकारी बलराम मिश्र ने किया।
Comments