केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
तिकोनिया खीरी, जनपद लखीमपुर के विकास खंड निघासन की अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बने शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जहां उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े बड़े दावों करती है हर घर में शौचालय बनवा रही है जिससे गंदगी को दूर किया जाये भारत को स्वच्छ रखने को निजात मिले मगर ग्राम पंचायत बनवीरपुर में देखा जाए तो कोरे कागजों पर पूरे पंचायत में शौचालय बने हुए हैं और जब धरातल पर देखा गया तो सैकड़ों शौचालय अंधे अधूरे पड़े हुए हैं किसी की एक किस्त मिली तो दूसरी नहीं मिली तो किसी को आखिरी किस्त के दो हजार रुपए नहीं मिले सैकड़ों शौचालय का निर्माण कार्य ठेके के दलालों द्वारा कराया गया जिसमें कुछ शौचालयों का दरवाजा ही नहीं है तो बहुत शौचालय हैं जो काफी पूराने थे उन्हें ही रंग पूताई करके पैसे निकाल लिया गया ऐसे में कैसे पूरा होगा स्वच्छ मिशन भारत का सपना जब ग्रामीण खंण्ड विकास अधिकारी निघासन को बताया तो उन्होंने ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर वापस भेज दिया आखिर कब होगी इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों व कर्मचारी पर कार्रवाई।
Comments