top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

स्व0 फुन्नी लाल यादव की स्मृति में हुआ पौधरोपण


स्व0 फुन्नी लाल यादव की स्मृति में हुआ पौधरोपण।


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत हाटा विकास खंड के ग्राम सभा भठही बाबू में स्व0 फुन्नी लाल यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक, कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज, मल्लूडीह की स्मृति में परिवारीजनों व ग्रामवासियों ने पीपल का पौधा लगाते हुए उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि भेंट किया। इस दौरान लोगों ने बताया कि स्व0 यादव बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक सब उनके साथ सहज महसूस करते थे। उनके निधन से गांव को अपूर्णीय क्षति हुई है इस अवसर पर मनोज यादव, नीरज यादव, धीरज यादव, अजय कुमार, पेशकार गोंड़, धर्मेंद्र गोंड़, टुनटुन गोंड़, कुलदीप यादव, प्रशांत यादव, अंशु यादव, नितेश गिरी, अंकित गोंड़, कृष्णा गोंड़, बलिराम नयी दिशा के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे।

108 views0 comments

Comments


bottom of page