स्साए व्यापारियों ने लगाया जाम
डीएम एसएसपी ने पहुँचकर लोगों समझा बुझाकर खुलवाया जाम
एसएसपी द्वारा पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए।
संवाददाता नवीन शर्मा
बुलन्दशहर स्याना कस्बा निवासी गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल से आज बदमाशों द्वारा लूट करते हुए गोली मारकर हत्या करने पर पीड़ित के परिजनों एवं व्यापारियों द्वारा बुगरासी चौराहे पर जाम लगाए जाने की सूचना पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने मृतक व्यापारी के परिजनों से भेंट करते हुए इस अपार दुःख को सहन करने की भगवान से प्रार्थना करते हुए सांत्वना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रशासन हर प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस की ओर से दोषियों को पड़कने के लिए टीमों का गठन करते कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि मृतक व्यापारी के पोस्टमार्टम की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। एसएसपी द्वारा पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए
Comments