top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

स्टेट अफसर ने जांची सघन टीबी अभियान की जमीनी हकीकत


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


-टीबी यूनिट हाटा व देवतहा का किया निरीक्षण बलगम की कम उपलब्धि पर जताई नाराजगी

-सुपरवाइजर व लैब कार्यो से दिखे संतुष्टअब तक हाटा टीयू में निकले है पांच टीबी के मरीज

हाटा,कुशीनगर।बीते 9 मार्च से आगामी 22 मार्च तक चलने वाले सघन टीबी रोगी खोज अभियान की जमीनी हकीकत जाँचने आये स्टेट टीबी सेल लखनऊ से स्टेट टेक्निकल अफसर अश्वनी पंकज ने टीयू देवतहा के फील्ड में भ्रमण कर कार्य कर रही दो टीमो का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने टैली शीट सही न भरने तथा बलगम की कम उपलब्धि पर नाराजगी जताते हुये टीम के सदस्यों को कार्य में सुधार करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम अधिक से अधिक सम्भावित मरीजो का बलगम फील्ड से एकत्रित करे। जिससे उनकी जांच हो सके। उनके बाद उनके द्वारा सुकरौली लैब का भी निरीक्षण किया गया। ततपश्चात अपराह्न वे टीबी यूनिट हाटा पहुँचे और उनके द्वारा सुपरवाइजर के कार्यो की सघन समीक्षा की गयी। सारे प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक जाँच कर कमियों में सुधारने के लिये कहे तथा उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी फील्ड से सम्भावित लक्षण वाले व्यक्तियों के बलगम की संख्या अधिक से अधिक आये।उनके द्वारा हाटा लैब का निरीक्षण किया गया जिसमें लैब रजिस्टर,लैब में माइक्रोस्कोपी कार्य व ट्रू नाट मशीन की जानकारी ली। स्टेट अफसर पर्यवेक्षक व लैब के कार्यो से संतुष्ट दिखे। एमोटीसी से भी टीबी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान एमोटीसी डॉ अजय सिंह,डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, एसटीएलएस आशुतोष मिश्र,एसटीएस राजीव राय, राकेश सोनकर,एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी,लालसाहब सिंह,राजकुमार चौधरी, रविन्द्र सिंह,गुलाब प्रजापति,वकील आदि उपस्थित रहे।

12 views0 comments

Comments


bottom of page