top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सैदपुर में लगी आग से आधा दर्जन यादव व दलित परिवारों की गृहस्थी जलकर राख


मिल्कीपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा रेव ना राय पट्टी व.रुदौली विधानसभा की ग्राम सभा सैदपुर में लगी आग से आधा दर्जन यादव व दलित परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई अग्निकांड की खबर मिलते ही मैंने अपने पुत्र सदस्य जिला पंचायत अंकित पांडे को भेजकर सभी पीड़ित परिवारों को दरी चद्दर कंबल वह एक ₹1000 सहायता राशि उपलब्ध कराई व अपने पीड़ित भाइयों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में मैं और मेरा परिवार आपके साथ है और क्षेत्र के सभी संभ्रांत भाइयों से निवेदन है कि इस तरह की आपदा में हमारे सभी नेता चाहे व जिला पंचायत हो ब्लाक प्रमुख हो बीडीसी हो प्रधान हो विधायक हो सांसद हो सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और इन के दुखों को बाटने का काम करना चाहिए क्योंकि इससे बड़ी विपदा और कुछ हो ही नहीं सकती है आग लगने से घर में तन का कपड़ा छोड़ कर के कुछ भी नहीं बचता है अगर हम आप मिलकर के थोड़ी थोड़ी मदद करें तो इनका घर बस सकता है और यह लोग खुशहाल हो सकते हैं इस काम से बड़ी ना कोई पूजा है ना कोई धर्म है अगर आप के बगल का आपके गांव का आपके क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इस तरह से दुखी है तो आपकी पूजा पाठ का कोई मतलब नहीं है इसलिए हमेशा गरीबों की मदद के लिए उनके सुख दुख में काम आइए निश्चित आपका परिवार सुखी रहेगा

2 views0 comments

Comments


bottom of page