केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
शिक्षक कभी बिदा नहीं होता है वह --सुधीर राव
शिक्षक समाज का आईना है -- विनोद शर्मा
कसया कुशीनगर : विगत तीन दशक से क्षेत्र में दो विद्यालयों में अध्यापन कर सेवानिवृत्त होने वाले दो शिक्षकों की भावभीनी विदाई बुधवार को हाटा बिकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जाखनी के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर की गई। जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुण्य प्रकाश तिवारी के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया क्षेत्र के कछुइया जुनेबी में तैनात सुरेश यादव व कमलेश राव सेवानिवृत्त हुए हैं। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सुधीर राव ने शिक्षक द्वय के अध्यापन कला की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने अध्यापन अवधि में छात्रों के बीच जिस तरह से अनुशासन बनाये रखते हुए हमेशा सुगम शैली में शिक्षा प्रदान किया वह अनुकरणीय है।आज के दौर में ऐसे शिक्षक एक उत्कृष्ट उदाहरण हैं। पुण्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना है वह हमेशा समाज को सही दिशा देने का काम करता है दोनों शिक्षकों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर अश्रुपूरित नेत्रों से ससम्मान विदा किया गया। एआरपी बिनोद कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालय के क्रमोत्तर विकास में शिक्षक द्वय का अतुलनीय योगदान रहा है। इनके शिक्षण कला में ज्ञान व मधुरता के मिश्रण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि दोनों ही शिक्षक छात्रों के बीच एक अमिट छाप छोड़ कर जा रहे हैं जो हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम को शिक्षक नेता रामदिनेश सिंह देवानंद दूबे रामप्रवेश यादव नृपेन्द्र सिंह सुनील सिंह अरूण मणि त्रिपाठी प्रबीड राव आदि ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय व छात्रों के प्रति उनके लगाव, मधुर आचरण और सहयोगात्मक कार्यशैली की सराहना करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। शिक्षकों के विद्यालय से निकलते समय कुछ क्षणों के लिए माहौल गमगीन हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व संचालन बिपिन सिंह व आये सभी आगुंतकों को आभार प्रकट कार्यक्रम के आयोजक पदमावती सिंह ने किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रबीड पांडेय अजय जयसवाल राम आश्रय बिजय कान्त मिश्रा अभयन्नदन तिवारी सुनिल सिंह साहिल अहमद जहांगीर खान मुरलीमनोहर प्रीति पाल अनिता राय रागनी तृप्ति सिंह मनोज प्रजापति धीरज मिश्रा रितेश सिह राजीव कुमार सुमित राय आदि मौजूद रहे
Kommentare