सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
23-03-22 सूरौठ निवासी व्यवसाई अखलेश गोयल का गत दिवस हिण्डौन से अपहरण होने की आशंका होने के कारण कस्बे में आज बुधवार को गांधी स्मारक चौराहे पर सर्व समाज के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन एवं दोपहर बाद तक पूरा बाजार बंद रहा सूरौठ कस्बे मे सुबह जैसे ही अखलेश गोयल की अपहरण की सूचना मिली तो कस्बे में समाचार आग की तरह कस्बे में फैल गया जिसमें सर्व समाज के लोग गांधी स्मारक चौराहे पर एकत्रित हो गए एवं धरने पर बैठ गए तथा पूरा बाजार मे दुकानदारों ने बंद रखा कुछ देर बाद सूरौठ थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसमें सर्व समाज द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक करौली को थाना प्रभारी नाम से एएसआई प्रहलाद सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसमें अखलेश गोयल का जल्दी से पता लगाने की मांग की उसके बाद कस्बे के डॉक्टर पीडी सिंघल, नत्थू सिंह राजावत ,सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा ,राजेश सिंघल सूरौठ किराना संघ अध्यक्ष सतीश नागरिया तहसीलदार को धरना प्रदर्शन स्थल पर बुलाकर ज्ञापन देने के लिए बुलाया लेकिन तहसीलदार धरना प्रदर्शन स्थल पर 2 घंटे तक धरना स्थल पर नहीं आए तो लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी उसके बाद तहसीलदार धर्म सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने ज्ञापन लेने से मना कर दिया एवं इस मामले में अपनी जिम्मेदारी नहीं बताकर पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी की बात कह कर वापस चले गए जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई से लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ रोष प्रकट किया एवं आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी उसके बाद हिण्डौन पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल मौके पर पहुंचे उन्होंने कस्बे के लोगों को समझाया एवं पुलिस द्वारा सक्रियता से अखलेश कुमार गोयल का पता लगाने के लिए दर्जनों टीम गठित कर दी है जल्दी से पता लगाया जाएगा इसे कस्बे के लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया तथा कस्बे के लोगों ने किशोरीलाल से तहसीलदार के बर्ताव पर नाराजगी जताई जिसमें किशोरी लाल हिण्डौन उपखंड अधिकारी अनूप यादव को सूचित किया थोड़ी देर बाद उपखंड अधिकारी अनूप सिंह तहसीलदार धर्म सिंह को लेकर वापस धरना स्थल पर आए जिसमें ग्राम वासियों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें जल्दी से जल्दी अखलेश गोयल का पता लगाने की मांग की जिस में उपखंड अधिकारी अनूप सिंह यादव एवं पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल ने अखलेश गोयल का 2 दिन में पता लगाने का आश्वासन दिया उसके बाद बाजार खुला एवं धरना प्रदर्शन समाप्त किया धरना प्रदर्शन में अग्रवाल समाज के युवा तहसील अध्यक्ष सतीश जिंदल केदार मीणा अमर सिंह मीणा सूरौठ ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा , विश्राम मीणा पुरुषोत्तम बंशीवाल , अवधेश शर्मा ,पुरुषोत्तम सेठ मोहन मीणा ,सतीश नागरिया रजनीश मीणा , राहुल गोयल भोले शंकर शर्मा , देवानंद गुप्ता हदेश मोहन शर्मा ओमप्रकाश शुक्ला घनश्याम मंगल सत्यप्रकाश सिघंल घनश्याम गोयल नादान मीना प्रमोद तिवारी अंकित शर्मा अरविंद मुलायम बत्तू मेंबर अशोक नागरिया पंकज गोयल बृजेश भारद्वाज खलील खान रोशन खान श्रीमोहन मीणा अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश गोयल सहित सैकड़ों सर्व समाज के लोग इस मौके पर रहे मौजूद
Comments