के पी पी एन संवाददाता टीकाराम शर्मा सूरौठ
राजस्थान करौली जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दोलिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण चंद्र यादव के निर्देशानुसार व डिप्टी किशोरी लाल के सुपर विजन में थानाधिकारी बालकृष्ण उप निरीक्षक के निर्देशन में चल रहे लोकल व स्पेशल एक्ट व क्लीन स्वीप अभियान के दौरान हैड कॉस्टेबल यतेंद्र सिंह ने कांस्टेबल अतर सिंह व सुरेन्द्र सिंह की मदद से पशु अस्पताल सूरौठ के पास आरोपी रोशन सिंह उम्र 45 साल निवासी हुक्मीखेड़ा थाना सूरौठ जिला करौली को सार्वजनिक स्थान पर 315 बोर अवैध देशी कट्टा को लेकर घूमते हुए व्यक्ति को हैड कॉस्टेबल यतेंद्र सिंह ने जाप्ते की मदद से अवैध हथियार को किया जप्त व आरोपी को किया गिरफ्तार
Comments