सूरौठ तहसील क्षेत्र में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया महाशिवरात्री पर्व
सूरौठ तहसील सहित आस पास के क्षेत्रों मे देवों के देव महादेव का पर्व महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में सुबह से ही घंटे घडियालों की आवाजें व शंखनाद और हर हर गंगे हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे थे। इस दिन मंदिरों मेें सुबह से दोपहर तक शिवभक्त श्रद्धालुओं की भीडभाड बनी रही। कई जगह महिलाऐं अपने परिजनों के साथ सिर पर जल कलश धारण किए शिव मंदिरों में पहुंची और शिव परिवार का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई शिवभक्त सौरोंगंगा से पैदल चलकर सैंकडों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर गंगाजल की कावड लेकर यहां पहुंचे और विभिन्न शिवमंदिरों में भगवान शिव व उनके परिवार की देव प्रतिमाओं का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की व सिंघाडे और गाजर के हलवे का भोग लगाते हुए भजन गीत गाए मंदिरों में घंटी घडियालों की आवाज गूंजी
चारों ओर भोले के जयकारे व भजनगीत गंूजते रहे
कांवडियों ने गंगाजल से किया अभिषेक,
बेलपत्र आकधतूरे व पुष्प चढाकर की पूजा अर्चना की व सोमली ग्राम मे कावड़ियों का भारतीय किसान यूनियन टिकैत अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश डागुर सोमली सहित सभी गणमान्यो लोगों ने माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया
Comments