सूरौठ 22 वीं नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में मेरठ उत्तर प्रदेश की टीम बनी चैंपियन
सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
28-02-22 सूरौठ तहसील के गांधी स्मारक मैदान में चल रही 22 वीं नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन प्रतियोगिता का फाइनल मैच श्रीगंगानगर राजस्थान एवं मेरठ उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया सूरौठ सर्व समाज के सहयोग से आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरौठ सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा रहे तथा अध्यक्षता जिला शूटिंग बॉल के मुख्य संरक्षक रामनिवास मीणा ने की बिछोंछ सरपंच ऋषि मीणा, एसबीआई बैंक मैनेजर पवन मीणा ,पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, हेमराज मीणा, टीकम मीना बिछोंछ विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे
जिला शूटिंग बॉल संघ के प्रवक्ता नरेंद्र बाबा एवं जिला सचिव विश्राम मीणा ने बताया कि समापन कार्यक्रम में विजेता रही मेरठ उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान विनीत बक्सर को अतिथियों ने शील्ड एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया। इसी तरह उप विजेता रही श्री गंगानगर राजस्थान की टीम के कप्तान रमेश बंडा को भी पुरस्कार सामग्री भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी अवधेश शर्मा वेदप्रकाश शर्मा घनश्याम व्यास , प्रेम पटेल, सिप्पी शर्मा,, रामचरण जंगम, जाकिर हुसैन संपत कटकडिया, राजेंद्र विजय, मगन मीणा, राधे मीणा, बबलू तिवाड़ी, गोविंद पीटीआई, रिंकू मीणा, मनोज नांगरिया, गिरधारी सोनी, गजेंद्र मीणा मुलायम सेठ, आदि ने अतिथियों एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मेरठ टीम से खिलाड़ी कुणाल कुमार को दिया गया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ रेफरशिप का अवार्ड विश्राम मीणा को दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजेंद्र तिवाड़ी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राम अवतार शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय कार्य है। प्रतियोगिता के दौरान रात्रि को भी दूधिया रोशनी में मैच खिलाए गए। दर्शकों ने मैचों का भरपूर उठाया लुफ्त.....
Comments