केपीपीएन खुर्शीद आलम
मितौली खीरी।ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज रेवाना में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। सीतापुर आंख अस्पताल की टीम ने जांच के बाद 85 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। चयनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल भेजा गया है।
क्षेत्र के रेवाना गांव में आयोजित नेत्र शिविर में आंखों के इलाज के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। ग्रीन डिजिटल स्मार्ट विलेज रेवाना में शिविर के माध्यम से सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए 197 लोगों की आंखों की जांच की।
डॉ. पंकज कुमार मौर्या, आकांक्षा चौधरी, कविता यादव, विजिता सिंह, मोना वर्मा, सनी राज, रोहित श्रीवास्तव आदि ने जांच के बाद 85 मरीजों को चयनित किया। मरीजों को अस्पताल अपने खर्चे से सीतापुर आंख अस्पताल ले गई। वहां से निशुल्क ऑपरेशन कर मरीज अस्पताल के ही खर्चे से वापस गांव भेजे जाएंगे। आंखों की जांच कराने के लिए सुबह से ही प्राथमिक स्कूल रेवाना में आयोजित नेत्र शिविर में काफी लोग जमा रहे।
Comments