top of page

सिंचाई परियोजना के ताहरपुर माइनर के अध्यक्ष रामचरण सैनी सहित मैम्बरों का किया स्वागत सम्मान


जल उपभोक्ता संगम जगर बांध सिंचाई परियोजना के ताहरपुर माइनर के अध्यक्ष रामचरण सैनी सहित मैम्बरों का किया स्वागत सम्मान


सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)


02-03-22 जल उपभोक्ता संगम जगर बांध सिंचाई परियोजना में ताहरपुर माइनर के चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से निर्विरोध सूरौठ निवासी रामचरण सैनी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया व कमेटी मैम्बर लखन मीणा रामसिंह सैनी हब्बो मीना भुकरावली नाहरसिंह मीना सहित सभी को निर्विरोध मैम्बर चुना गया जिस पर आज बुधवार को पूर्व सरपंच नादान मीना के नेतृत्व में अध्यक्ष रामचरण मीणा सहित उपस्थित मैम्बरो का माला व साफा पहनाकर जोरदार तरीके से भव्य स्वागत किया गया जिस पर इस मौके भाजपा जिला मंत्री रामस्वरूप सैनी रामखिलाड़ी मैम्बर सम्पत कटकरिया दिगम्बर सैनी महेश सैनी. गोविंद सैनी भरोसी सैनी हाकिम मीना सहित तहसील के गणमान्य लोग स्वागत सत्कार करने के मौके पर रहे उपस्थित....

Comentarios


bottom of page