जसरा(प्रयागराज)। उमड़ते हुए जनसैलाब को रैली कहे या रैला, चौकी पर बैठे चौकीदार है और जमीन पर बैठे ही जमींदार है। यदि निषादों को जमींदारी चाहिए तो बालू के टालघाट चाहिए तो कप-प्लेट के सामने बाली बटन दबाकर योगी की सरकार बनानी होगी। 2017 मे भाजपा के विरोध में था क्योंकि सपा-बसपा को खतम करना था। भोजन भरी थाली को भाजपा-अपना दल के लोग जिता रहे हैं। इस लिए आप लोग कप-प्लेट को जिताओ "वाचस्पति से यदि गलती हुई हो तो माफ़ करो, साईकिल हाथी को साफ़ करो" हमारा संकल्प है हाथी सायकल को भगाना है कप प्लेट पर बटन दबाकर योगी सरकार बनाना है। उक्त बातें बारा विधानसभा में जसरा के ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कॉलेज मैदान में बुधवार को दोपहर भारतीय जनता पार्टी,अपना दल (एस) और निषाद राज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति के समर्थन में निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही और आगे बताया जब राम के पास सेना नहीं थी तो निषाद राज की सेना ने लंका पर विजय प्राप्त की थी और रावण का अंत हुआ था। आज फिर निषाद राज की सेना तैयार है और रावण रूपी सरकार कांग्रेस सपा-बसपा साफ हो गई।
जो हाथी गांव के दलित की नहीं हुई,जो सायकल गांव के यादव का नहीं हुआ वह हमारा आपका कैसे हो सकता है। योगी जी ने माफियाओं और गुंडाराज भूमाफियाओं को खत्म कर दिया। इन्होंने नदियों के किनारे के जमीनों को हड़पा था। पहले नौकरियों के लिए लखनऊ से पर्चीया आती थी। आज योगी मोदी ने भेदभाव को समाप्त कर दिया। आज मुसलमान योगी मोदी के नाम पर वोट दे रहा है। डाँ. निषाद ने कहा इनका असली अल्ला योगी और मोदी है। साइकल और हाथी में नहीं है पावर मोदी योगी अनुप्रिया डॉ. निषाद में है पावर इसलिए आप लोग कप प्लेट पर वोट देकर के वाचस्पति को जिताए और आपकी पूरी मांगे पूरी होगी यह मैं आपसे वादा करने आया हूं। सयुक्त प्रत्याशी बाचस्पति ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा मुझे सदैव जनता का अपार स्नेह और.प्यार मिला आप हमे कितने मतो से जिताओगो तो एक स्वर मे आवाज आई लाखो बोटो से इतिहास रचाऊगां
इसके पूर्व संयुक्त प्रत्याशी बाचस्पति और पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष कौशाम्बी मधु बाचस्पति,विजय कुमार निषाद संयोजक, रामटहल जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी, भाजपा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, सह प्रभारी सुभाष केशरी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,अपना दल जिलाध्यक्ष वृजेश पटेल, उपाध्यक्ष इन्द्र जीत पटेल ने बड़ी माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। प्रत्याशी वाचस्पति ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। सभा को भाजपा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय, सुभाष केशरी, दिलीप कुमार चतुर्वेदी,इन्द्रजीत महराज, रामचंद्र निषाद, संतोष निषाद राकेश निषाद, मनोज बिंद,रिंकू, गुड्डू पटेल, जवाहर लाल पटेल, लाल चंद पटेल, सुभाष सिंह पटेल, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, बालगोविंद भारती,मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में निषाद पार्टी,अपना दल, भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डाँ संजय निषाद ने आने वाली 27 फरवरी को चुनाव चिन्ह कप प्लेट के सामने वाली बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।
Comentarios