चोरो की करतूत सीसी कैमरे में कैद
आलमबाग।कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बेखौफ घुम रहे बदमाशों ने गुरुवार तड़के एक सर्राफा व्यापारी की दुकान का शटर तोड़ दुकान में घुसने का प्रयास करने लगे इस दौरान पुलिस की गस्ती वाहन को देख चोरो के मंसूबो पर पानी फिर गया और चोरो भागने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं चोरो की करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई। सुबह दुकान खोलने पहुंचे व्यापारी की सूचना पर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी है।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी1 मकान संख्या एसएस-2/515 में रहने वाले सर्राफा कारोबारी राजेश कुमार वर्मा पुत्र स्व चंद्रिका प्रसाद वर्मा का पराग रोड पर एक वर्षों से राजेश एंड संस नाम से सर्राफा की दुकान संचालित है। गुरुवार तड़के दो नकाबपोश चोरो ने दुकान पर पहुंच शटर तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान स्थानीय थाने की गस्त करती पुलिस वाहन देख चोरो को भागने पर मजबूर होना पड़ा। वहीं चोरो की करतूत दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। सुबह दुकान पर पहुंचे सर्राफा कारोबारी की सूचना पर पुलिस सीसी टीवी फुटेज आधार पर चोरो का शिनाख्त करने में जुटी है।
Comments