समाधानी वर्ल्ड एगो ग्रुप ने किया किसान सभा का आयोजन
केपीपीएन खुर्शीद आलम
मितौली खीरी। बस स्टॉप पर स्थित दैनिक जागरण कार्यालय में समागमी वर्ल्ड एग्रो ग्रुप के सौजन्य से किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दैनिक जागरण तहसील प्रभारी अखिलेश मिश्रा के द्वारा की गई, प्रोमोटर व्यास मिश्रा ने उपस्थित किसान भाइयों को जैविक खेती के प्रति जागरूक करते हुए बागवानी की खेती करने के लिए प्रेरित किया, कंपनी सी एस आराध्या विश्वकर्मा ने कहा रासायनिक खेती से बीमारियां बढ़ रही है, ऐसे में हमें अधिक से अधिक जैविक खेती करनी होगी तभी हम बीमारियों को कम करने में अपना योगदान प्रदान कर सकते है, एम डी अश्वनी सूर्यवंशी ने कहा की हम अपनी आमदनी का 20 % तक गरीब बेरोजगार लोगों को रोजगार बीमारी में सहयोग प्रदान करते हैं, और गरीब बच्चो की शिक्षा में खर्च करते, जैविक खेती में गन्ना आदि फसलों से बागवानी में अधिक लाभ भी है और हमारा स्वास्थ्य भी उत्तम रहता है कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रहे अखिलेश मिश्रा ने सभा का समापन करते हुए कहा की किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए जैविक खेती व बागवानी ही सर्वोउत्तम साधन है जिसे अपनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते है,कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने जैविक खेती से जुड़ने के लिए कहा और अन्य किसानों को भी जोड़ने की बात कही इस अवसर पर पूर्व अध्यापक राजेंद्र प्रकाश मिश्र, मनोज कुमार पांडे, पंकज कुमार, राजेंद्र कुमार बीडीसी, एलपी राठौर, विकास शुक्ला मुदित दीक्षित कमलेश पाल, सहित तमाम किसान बंधू उपस्थित रहे।
Comments