top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

समाचार संकलन के लिए कोतवाली गए पत्रकार को मुंशी ने किया अपमानित


ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर


समाचार संकलन के लिए कोतवाली पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी से की शिकायत

जलालपुर अम्बेडकरनगर। समाचार संकलन के लिए कोतवाली पहुंचे एक पत्रकार को कुर्सी पर बैठना महंगा पड गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात मुंशी ने कुर्सी से उठाते हुए अपमानित कर थाने से बाहर जाने को कहा। पीड़ित पत्रकार ने क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली का है। एक पोर्टल के पत्रकार गोपाल सोनकर बीते सोमवार को समाचार संकलन के लिए रात लगभग नौ बजे कोतवाली जलालपुर गए थे तत्समय पेठिया निवासी जियालाल और दीपक कोतवाली में मिल गए। पत्रकार कोतवाली पहुँच कर खाली कुर्सी पर बैठ गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात मुंशी अभिमन्यु यादव ने कुर्सी पर बैठे पत्रकार को देख तिलमिला गया और कुर्सी से उठाते हुए थाने के बाहर जाने को कहा साथ ही अभद्रता भी किया।




जिससे आहत पत्रकार ने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य को शिकायती पत्र सौंपते हुए अपमानजनक एवम अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर मुंशी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

10 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page