समधन में सालाना भंडारा 27 मार्च को होगा मुस्ताक शाह
के पी पी एन संवाददाता नईम सेख
कन्नौज के नगर पंचायत समधन में बना वर्सो पुराना सूफी बाबा मुस्ताक शाह के आश्रम में होने वाला सालाना भंडारा इस बार 27 मार्च को होगा खबरों पर पैनी नजर संवाददाता नईम सेख को सूफी बाबा मुस्ताक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भी हर साल की तरह होने वाला विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना काल के दौरान भंडारे का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस भंडारे में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लोग और मध्य प्रदेश , बिहार, बंगाल असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, सहित कई प्रांतों से लोग आते हैं और बाबा की दुआए व प्रसाद लेकर जाते है। यहां आने वालों की मुरादे पूरी होती हैं।
Comments