top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

समाजहित कार्यों में लायनेस क्लब सम्भल पारिजात रही अब्बल, डीसीपी ने पदाध‌िकारियों संग की समीक्षा





केपीपीएन संवाददाता सम्भल- लायनेस क्लब सम्भल पारिजात के समाजहित कार्यों की समीक्षा के लिए संगठन के पदाध‌िकारियों ने सम्भल की आधिकारिक यात्रा की। नगर के प्राचीन क्षेमनाथ तीर्थ पर कार्यक्रम में सर्वप्रथम डीसीपी शशि शाह एवं अन्य अतिथियों ने बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाकर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त क्लब की अध्यक्ष प्रतिज्ञा गर्ग ने जून से फरवरी तक के सेवा कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। डीसीपी शशि शाह ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि संभल पारिजात का काम बहुत अच्छा है। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह ऊर्जावान होकर सेवा कार्य करते रहने के लिए टीम को प्रेरित किया। पूनम शुक्ला ने सभी के टाइटल पढ़कर सुनाएं। वहीं डा. रितु सक्सेना को कोरोना काल में उनके कार्यों के लिए क्लब द्घारा सम्मानित किया गया। जबक‌ि इससे पूर्व डीसीपी शशि शाह सहित सभी अतिथ‌ियों को शॉल उड़ाकर, बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शशि शाह, सुमन कौशिक, सरोज गुप्ता, निशा चतुर्वेदी, सुधा रस्तोगी, पूनम शुक्ला, सविता चौरसिया, संध्या रस्तोगी के अलावा संजय रस्तोगी, नीरा गर्ग, मीनाक्षी सिंघल, सीमा आर्य, सपना अग्रवाल, रितु रस्तोगी, पुष्पा ठाकुर, अनुराधा रस्तोगी, कविता गंभीर, मोना सिंघल, मंजू गुप्ता, रीना, अल्पना आर्य, नीरू चाहल, नीलम गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिज्ञा गर्ग एवं संचालन पूनम शुक्ला ने किया।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page