संवाददाता शुभम गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री) के आह्वान पर आज अपनी 169, विधानसभा, बख्शी का तालाब क्षेत्र के विभिन्न गावों में "किसान घेरा कार्यक्रम" के तहत अन्नदाताओ के आन्दोलन के समर्थन मे "अलाव चौपाल"आयोजित कर आवाज बुलंद की गयी । भाजपा सरकार के द्वारा पारित काले कानून के खिलाफ समाजवादियों का संघर्ष जारी रहेगा। इस विषय मे जब हमारी बात समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव संजीव यादव से ही तो उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज आमजनमानस कैसे परेशान है वो आप सभी बेहतर जानते है ।
साथ ही समाजवादी सरकार के समय किये गए विकास कार्यो एवं विचारधारा से लोगो को अवगत कराया सिर्फ इतना ही नही किसानों की समस्याओं को सुना व उन के निराकरण के पूरे इंतज़ाम करने का भी मैंने वादा किया । भाजपा सरकार काला कानून वापस ले एवं एमएसपी तय करे जिससे किसानों का अनाज उस से कम मूल्य पर कोई और न खरीद सके । जब तक सरकार अपने गलत क़ानून वापस नही लेती हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा ।
Comments