top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सभी संगठन मिलकर सामाजिक जाग्रत हो जिससे विप्र बोर्ड का हो गठन पंकज जोशी


अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया



संवाददाता टीकाराम शर्मा


सूरौठ तहसील के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबूलाल पाराशर भगवान सहाय कटारा सोमली व चौबीसा महामंत्री ओमप्रकाश भुकरावली ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को पाखर चौराकी में स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर नबवर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में करिश्मा शर्मा को व्याख्यता पद पर चयनित होने पर महासंघ पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी व अजय बौहरा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्वेता शर्मा व उपाध्यक्ष कुशुम गौड़ द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पट के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम आयोजक राजेश पाखर द्वारा पधारे सभी लोगों का माला व तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर ने कहा कि सभी पदाधिकारी मिलकर सामाजिक जाग्रति के कार्य करते हुए समाजिक एकता पर जोर दें। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव शिक्षा प्रकोष्ठ रामसहाय समसपुर, महासचिव विमल शर्मा जयपुर, मुकेश शर्मा जिलाध्यक्ष जयपुर, महेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार बालाजी, जिलाध्यक्ष प्रशासनिक सलाहकार सुभाष चतुर्वेदी फररासपुरा, मुरारी लाल, भगवतप्रसाद, जय प्रकाश जैमन, लक्ष्मी दीक्षित, महेश आचार्य, एम डी शर्मा, रामेश्वर शर्मा,नवीन मंडावर, राकेश अवस्थी, प्रदेश प्रभारी गिर्राज सीटीआई, ओमप्रकाश शर्मा नगर अध्यक्ष, प्रिंयका अवस्थी, घनश्याम अवस्थी, जिलाप्रवकता शंभुदयाल शर्मा, अवधेश खानपुर, मनोज उपाध्याय, सतीश शास्त्री, राजकुमार अवस्थी, मीरा भारद्वाज, ललिता शर्मा, ऊषा शर्मा, ताराचंद शर्मा, रवि कुमार शर्मा, सोनू शास्त्री, हरिमोहन शास्त्री तथा राजस्थान ब्राह्मण महासभा के मोहनलाल तिवाड़ी, पंडित हरिदर्शनाचार्य भी उपस्थित रहे।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page