पीलीभीत सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी सोमप्रकाश गंगवार जिला चिकित्सालय के सुरक्षा क्लीनिक (चर्मरोग विभाग) में परमार्शदाता पद पर कार्यरत हैं। सोमप्रकाश गंगवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पुत्र ने उन्हें फोन पर बताया कि घर में आकर कुछ लोग मम्मी से जेवरात ठगकर ले गए हैं।जिसके बाद वह घर पहुंचे तो परिवार वालों ने बताया कि घर का दरवाजा बंद था। तभी एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया तब उनकी पत्नी कुसुम गंगवार ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े एक युवक ने एल्बम दिखाते हुए बताया कि वह तांबे के बर्तन और जेवरात की सफाई करते हैं। पत्नी ने जेवरात की सफाई कराने से पहले मना किया लेकिन बाद में युवक ने जेवरातों की सफाई कराने के लिए राजी कर लिया। युवक दरवाजे के भीतर बैठ गया। जिसके बाद कुसुम गंगवार ने सोने की चैन, सोने के कुंडल तथा चांदी की पाइल उसे साफ करने के लिए दे दी।युवक कुछ देर तक इधर उधर की बात करता रहा ।फिर उसने गर्म पानी लाने कहा था। यह सुन कुसुम गंगवार गर्म पानी लेने अंदर गई।कुछ देर बाद वह बेटी के साथ दरवाजे की तरफ आई तो युवक जेवरात लेकर भाग चुका था। दोनों मां बेटी ने बाहर देखा तो युवक भागते हुए कुछ दूर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गया। उक्त बाइक पर पहले से ही दो लोग बैठे थे। शोर शराबा होने पर इलाके में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम तथा सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।सुनगढ़ी थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments