उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि सत्ता के दम पर गुंडागर्दी क्या होती है अखिलेश यादव को समझ में आया होगा. इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था।
यूपी: सपा पर वार करते हुये कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक बोले, 'चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने'
कन्नौज: दो दिन पूर्व कन्नौज जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बयान दिया था कि अगर एमएलसी के चुनाव में बेईमानी नहीं हुई तो जीत उनकी होगी. उन्होंने कहा था कि, बीजेपी सब चुनाव बेईमानी से जीत रही है. इस बयान पर पलटवार करते हुए कन्नौज लोकसभा के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अब अखिलेश यादव को समझ में आ रहा है कि जब सत्ता थी तो उन्होंने क्या किया था, सीखा तो सब सपा से ही है।
पाठक ने कहा कि, चुनाव में गड़बड़ी करना सिखाया किसने? इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम 2005 का चुनाव नहीं भूल सकते। हम वो लोग हैं, जो व्यवहार के बदले व्यवहार वापस करते हैं। सत्ता के दम पर गुंडागर्दी क्या होती है, आज सपा को समझ में आया होगा। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एमएलसी चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था। हम पूड़ी के बदले पूड़ी ही वापस करते हैं।
Comments