top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सपा प्रत्याशियों की जीत के लिए धुआंधार प्रचार में जुटी सपा नेत्री राजबाला रावत




किसान आंदोलन पर सरकार को घेरा


लखनऊ।स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दिन चरम सीमा पर रहा।रविवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया।दिन भर सभी दलों के नेता एक-एक मतदाता से मिल कर अपील की।समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने भी अपने प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।मलिहाबाद विधानसभा के काकोरी सहित पूरे क्षेत्र में रविवार को पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत,सपा की दिग्गज पूर्व प्रत्याशी/पूर्व ब्लाक प्रमुख राजबाला रावत,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहनलाल पासी और उनकी टीम लगातार एक-एक मतदाता तक पहुंच कर सपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील करते नजर आ रही है।पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत ने सपा के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी राम सिंह राणा और शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी उमाशंकर वर्मा(पटेल) को जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की है।उन्होंने कहा कि आज तक निर्दलीय सहित अन्य दलों के ऐसे एमएलसी जीतते रहे हैं,जिन्हें जनता देख भी नहीं पाई है।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की 11 सीटों पर हो रहे एमएलसी चुनाव पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा।किसान आंदोलन पर कहा कि यह तानाशाह सरकार एक काला कानून बनाकर खेती को भी देशी विदेशी कारपोरेट घरानों को देने पर आमादा हो चुकी हैं।सरकार के इस काले कानून से खेती बारी को बचाने की गुहार करने के लिए किसान दिल्ली आ रहा है और चीन के प्रधानमंत्री को बुलाकर झूला झुलाने वाली अडानी और अम्बानी जैसों की सरकार उनके साथ दुश्मन जैसा व्यवहार कर रही है।इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।राजबाला रावत ने कहा कि यह लड़ाई केवल किसानों की नहीं है।यह लड़ाई पूरे देश की है।इस लड़ाई में किसान कमजोर पड़ा तो देश कमजोर होगा और नई ईस्ट इंडिया कम्पनियों के नुमाइन्दे इस देश को अपनी मुट्ठी में भर लेने में कामयाब हो जाएंगे।किसान विरोधी नीतियों के चलते आज किसानों को सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ा है।वही हमारी सपा सरकार ने किसानों का ख्याल हुए सस्ती बिजली और मुफ्त पानी देने का काम किया था।इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह यादव,राशिद अली,वीरेंद्र प्रताप सिंह,सोनीष मौर्या,मुईन खाँ, दिनेश सविता,नजमी खाँ,टीबी सिंह,अजय सिंह चौहान,मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी,लाला रमीज खान,संजय पाठक,आसिफ इस्तियाक,सन्दीप सिंह,राजू रावत,श्रीराम सिंह यादव,रज्जनलाल यादव,जयकांत सिंह,जयपाल पथिक,पप्पू यादव,सालिकराम यादव,जय सिंह यादव,सुशील कुमार यादव सहित आदि मौजूद रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page