top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सड़क दुर्घटना में दोनों पक्षों को आई गंभीर चोटें


केपीपीएन खुर्शीद आलम


लखीमपुर खीरी के चौकी शारदानगर की कुछ ही दूरी पर समय करीब 2:00 बजे दोपहर चौकी शारदानगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सनवानी पुरवा गन्ना क्रय सेंटर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोग 1- अर्जुन उम्र 20 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी मालपुर थाना भीरा 2- अंकित उम्र 19 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी मालपुर थाना भीरा 3- सोनू उम्र 20 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी मालपुर थाना भीरा ब दो साइकिल सवार व्यक्तियों 1- राजू उम्र 12 वर्ष पुत्री ईश्वरी दयाल निवासी मजरा रामबक्स थाना खीरी 2- इकबाल उम्र 28 वर्ष निवासी नौबस्ता थाना धौरहरा जिला खीरी में आमने-सामने की टक्कर में सभी पांचो व्यक्तियों को गंभीर चोट आने से उन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी भिजवाया गया

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page