केपीपीएन खुर्शीद आलम
लखीमपुर खीरी के चौकी शारदानगर की कुछ ही दूरी पर समय करीब 2:00 बजे दोपहर चौकी शारदानगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सनवानी पुरवा गन्ना क्रय सेंटर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोग 1- अर्जुन उम्र 20 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी मालपुर थाना भीरा 2- अंकित उम्र 19 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी मालपुर थाना भीरा 3- सोनू उम्र 20 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी मालपुर थाना भीरा ब दो साइकिल सवार व्यक्तियों 1- राजू उम्र 12 वर्ष पुत्री ईश्वरी दयाल निवासी मजरा रामबक्स थाना खीरी 2- इकबाल उम्र 28 वर्ष निवासी नौबस्ता थाना धौरहरा जिला खीरी में आमने-सामने की टक्कर में सभी पांचो व्यक्तियों को गंभीर चोट आने से उन्हें इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी भिजवाया गया
Comentarios