वाजिदपुर अयोध्या
मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव से 3 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई विवाहिता का शव खंडासा थाना क्षेत्र के सतनापुर पुल के पास शारदा नहर से मिला है। शव की पहचान लापता युवती के भाई राजेश कुमार ने की है। सूचना पर पहुंची खंडासा पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती सुनीता 3 मार्च को अपने मायके मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नहर में लटके पेड़ में फंसी युवती के शव को देखकर खंडासा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव की पहचान के लिए संपर्क साधना शुरू किया जिसके बाद लापता युवती के भाई ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। सुनीता का विवाह पटरंगा थाना क्षेत्र के चक्का सरैठा गांव में 3 वर्ष पूर्व हुआ था सुनीता के 1 वर्ष की एक बेटी भी है।
थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments