top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

सिंहपुर में हिन्दुस्तान किसान मंच और IFFCO के संयुक्त तत्वावधान में एक किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन



केपीपीएन संवाददाता विकास मिश्रा


ग्राम - सिंहपुर में हिन्दुस्तान किसान मंच और IFFCO के संयुक्त तत्वावधान में एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में IFFCO के मुख्य प्रबंधक डॉ विनय मोहन जी, उप प्रबंधक शिव चंद्र शुक्ला जी, KVK अम्बरपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार सिंह जी,

प्रगतिशील किसान नंदू पांडेय जी,

IFFCO, सिधौली से प्रभात यादव जी व कृषि रक्षा इकाई से अमित यादव जी आदि ने किसानों से आधुनिक खेती करने की कई विधियों पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें उर्वरकों को सही अनुपात में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष पांडेय जी ने किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्त जानकारियां प्रेषित कीं।

कार्यक्रम के अंत में डॉ #विनय_मोहन जी ने किसानों को निःशुल्क डिकम्पोजर वितरित कराए ताकि किसान पराली/गन्ने की पत्तियों को जलाने के बजाय उन्हें खाद में परिवर्तित कर सकें।


इस अवसर पर #हिन्दुस्तान किसान मंच के जिला महासचिव #संदीप मिश्रा जी, प्रदेश महासचिव राजा निगम जी,जिला महिला प्र०मधु शर्मा जी, जिलाध्यक्ष आई टी सेल #बिमल तिवारी जी, जिला उपाध्यक्ष सुन्दर लाल मिश्रा जी,जिला अध्यक्ष यु०प्र० सोनू तिवारी जी, तहसील अध्यक्ष आई टी सेल हर्षित बाजपेई जी, जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश दीक्षित जी, अमित शुक्ला जी, शोभित सिंह जी, मधुराम, गुड्डू ,रामस्वरूप,चंद्रिका प्रसाद, मिश्रीलाल, कैलाश, श्री राम रामनरेश,ओमप्रकाश, कल्लू राम आदि लोग उपस्थित रहे.।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page