संवाददाता शुभम गुप्ता
उत्तर प्रदेश में आतंक का माहौल बना हुआ है- संजय सिंह, उत्तर प्रदेश प्रभारी, राज्य सभा सांसद, आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने मिर्ज़ापुर में हुए तीन बच्चो के क़त्ल के मामले में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिख कर मामले में सीबीआई जांच की मांग की है|
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा की एक दिसंबर को मिर्ज़ापुर में 14 साल के तीन बच्चों की हत्या कर दी जाती है,वो बच्चे घूमने गए थे, पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में उनके शरीर पर गहरे घाव मिले है| इतनी कम उम्र के बच्चों की इतनी क्रूर हत्या मानवता के आदर्श की छलनी करती है|
उन्होंने आगे लिखा की पीड़ित परिवार पुलिस के असहयोगी रवैये से बेहद हताश और निराश है| उनका आरोप है की पुलिस आनन फानन में केस को बंद करना चाह रही है|
उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा की प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है, लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस की नीरस कार्यशैली लोगो को न्याय दिलाने में पूरी तरह से असमर्थ है|
उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा की दोषियों की खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो ताकि भविष्य में ऐसा कुकृत्य दुबारा न हो|
Commentaires