संवाददाता जतन सिंह
जिला वैक्सीन कोल्ड चेन सहित 6 स्थानों पर लगेंगे कैमरे
टीकाकरण टीम में रखे गए हैं अतिरिक्त वैक्सीनेटर
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज
महोबा, 24 दिसंबर 2020।
कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वैक्सीन कैसे और कहां रखी जाएगी, कैसे भेजा जाएगा, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग मंथन में जुटा है। प्रदेश मुख्यालय से आई वैक्सीन पहले मुख्यालय पहुंचेगी। जिला वैक्सीन कोल्ड चेन कक्ष में रखा जाएगा। यहां से वैक्सीन ब्लॉक पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भेजी जाएगी। मुख्यालय से लेकर ब्लॉक तक वैक्सीन सीसी कैमरे की निगरानी में रहेगी। इसके लिए सभी जगह क्लोज सर्किट कैमरे लगवाए जाएंगे।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमके सिन्हा के निर्देशन पर स्वास्थ्य कर्मी तैयारियों में जुटे हैं। वैक्सीन रखने के स्थान, कोल्ड चेन को सीसी कैमरों से लैस करने व टीकाकरण के इंतजाम को चुस्त दुरुस्त करने आदि पर मंथन किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जीआर रत्मेले ने बताया कि वैक्सीन भले ही नहीं आई है, लेकिन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। अस्पतालवार लाभार्थियों की सूची बना ली गई है। टीकाकरण के लिए बनी टीमों के अतिरिक्त रिजर्व में भी वैक्सीनेटर रखें गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी। एक टीम में 6 सदस्य रखे गए हैं।
डा. रत्मेले ने बताया कि जिला कोल्ड चेन सहित ब्लाक स्तर पर कबरई, चरखारी, कुलपहाड़, जैतपुर व पनवाड़ी में स्थित कोल्ड चेन में वैक्सीन रखी जाएगी। स्टोरों को शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन साइड (टीकाकरण वाला स्थान) पर भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।
6 टीकाकरण स्थलों पर 2292 को लगेगा टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पहले फेज में जिला अस्पताल सहित 6 अस्पतालों को टीकाकरण स्थल बनाया गया है। यहां टीका लगाने वालों की सूची फाइनल कर दी गई है। सरकारी डाक्टर, नर्स, एएनएम, आशा सहित 2157 स्वास्थ्य कर्मियों और 135 निजी डाक्टर व स्टाफ को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण को देखते हुए सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं।
को-विन व ई-विन ऐप से होगी मानीटरिंग
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण पूरी तरह डिजिटल तरीके से होगा। लाभार्थी के पंजीकरण से लेकर टीकाकरण का पूरा ब्योरा को-विन ऐप में दर्ज होगा। इसी तरह कोरोना वैक्सीन के रखरखाव व सही टेम्प्रेचर की मानीटरिंग ई-विन ऐप के जरिए की जाएगी। इसके लिए सभी जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
Comments