स्वर्ण भारत परिवार निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन में सौ से अधिक महिलाएं लेंगी सिलाई का प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम*
बाड़मेर शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद मार्ग पर स्थित राजस्व गांव सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को होगा।
सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला में महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर सोमवार से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । जिसमें सांसियों का तला की 100 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि वे स्वालम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगी । सांसियों का तला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वच्छता सखी मंच के देखरेख में आयोजित होगा ।
।
Comments