top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

स्वर्ण भारत परिवार निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन


स्वर्ण भारत परिवार निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन में सौ से अधिक महिलाएं लेंगी सिलाई का प्रशिक्षण, आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम*



बाड़मेर शहर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अहमदाबाद मार्ग पर स्थित राजस्व गांव सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट नई दिल्ली शाखा बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बड़े स्तर पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को होगा।



सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला में महिलाओं को सशक्त व मजबूत बनाने को लेकर सोमवार से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रारम्भ होगा । जिसमें सांसियों का तला की 100 से अधिक महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि वे स्वालम्बी व आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेगी । सांसियों का तला में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वच्छता सखी मंच के देखरेख में आयोजित होगा ।












1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page