केपीपीएन संवाददाता
नारायण सिंह गुर्जर
बरसाना। विगत वर्षों की भांति आगामी वर्षों में ढाँढीं-ढाँढींन लीला के मंचन को पूर्व वर्ष की भांति मनाने का संकल्प मंदिर श्री लाडिलीजी महाराज सेवायत संघ के पदाधिकारियों ने एक बैठक में लिया। सोमवार को राणा की प्याऊ स्थित संघ के कार्यालय पर बैठक में संघ के संरक्षक किशोरी श्याम गोस्वामी ने कहा कि भाद्रपद शुक्लपक्ष अष्टमी को राधारानी के जन्म लेने की खबर पाते ही सैंकड़ों मंजरियाँ नवमी तिथि को बरसाना की ओर दौड़ पड़ती हैं और राधारानी के पिता वृषभानुजी और मैया कीर्ति जी से लाली के जन्म की खुशी में बधाइयां मांगती हैं। इस बार उत्सव को श्रीजी महल स्थित बने नीचे हॉल में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा वहीं वंशावली का गुणगान एवं पदों का गायन गोपेन्द्र गोस्वामी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर मुकेश गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी, श्याम सुंदर गोस्वामी, हरिओम गोस्वामी, कन्हैया गोस्वामी, हरेकृष्ण गोस्वामी, उमाशंकर गोस्वामी, ध्रुवा गोस्वामी, मोहन गोस्वामी, लक्ष्मीकांत गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
Comentarios