ज्ञानपुर,भदोही:- थाने के सबसे वरिष्ठ पुलिसकर्मी व 18 नवंबर 2020 को सुरियावां में प्रोन्नत निरीक्षक अक्षैवरनाथ यादव के 30 नवंबर2020 को रिटायरमेंट पर जहाँ मंगलवार को एसपी भदोही द्वारा विदाई समारोह पर स्वागत किया गया वहीं आज बुधवार को अपने पैत्रिक आवास जाने के मौके पर सुरियावां प्रभारी प्रदीप यादव व मय पुलिस टीम द्वारा भावुक होकर विदा किया गया।
बुद्धवार को थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। वे बीते 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे। निरीक्षक पद तक रिटायर्ड अक्षैवरनाथ यादव ने सुरियावां थाना में अंतिम अवसर पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जी के संग रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की। पुलिस-प्रशासन व नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उनके प्रयास सराहनीय रहे हैं। समारोह में थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने कहा कि अक्षैवरनाथ के रिटायरमेंट के साथ थाने के सबसे अनुभवी साथी हमसे बीच से विदा हो रहे हैं। उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। थाने के दीवान शेरबहादुर सिंह ने कहा कि पद छोटा हो या बड़ा व्यक्ति अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बड़ा होता है। इसे यादव जी ने बखूबी निभाया है। थाना परिवार एवं ग्रामीणों की ओर से सेवानिवृत्त अछैवरनाथ यादव को शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस मौके पर अवधनाथ राय, प्रदीप सरोज, शिवशंकर, रविशंकर राय,सहित समस्त पुलिसकर्मी,होमगार्ड्स व चौकीदार उपस्थित थे।
Comments